हटाए गए भिंड के जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर
विपिन भारद्वाज
Bhind news: अपनी कार्यशैली को लेकर हमेशा विवादों में रहने वाले भिंड जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर को कलेक्टर ने हटा दिया है. उनके स्थान पर श्री आर. पी. नागर प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान को जिला शिक्षा अधिकारी का प्रभार दिया गया है. दरअसल कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा जारी किए गए आदेश में इस बात का उल्लेख किया गया है कि भिंड जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर ने शिक्षा विभाग में नियुक्त किए गए 67 डांटा एंट्री ऑपरेटर के बारे में कोई जानकारी प्रदान नहीं की. इसके अलावा काउंसलिंग की वरीयता सूची में उच्च क्रम की जांच करते हुए जांच रिपोर्ट उपलब्ध नहीं करवाई. इसके साथ ही शिक्षा विभाग में अनाधिकृत रूप से विभिन्न भुगतानों में गड़बड़ी पाया जाना, शिक्षा विभाग के तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को अपने कार्यालय में अनाधिकृत रूप से संलग्न करना और विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति को पाबंद नहीं करना बताया गया है. इन्हीं सब बिंदुओं का उल्लेख करते हुए कलेक्टर ने हरिभुवन सिंह तोमर को हटाते हुए उनके स्थान पर श्री आर.पी. नागर को जिला शिक्षा अधिकारी का प्रभाव सौंप दिया है.