मुरैना के अजय गुप्ता ने एमपीपीएससी किया टॉप
प्रशांत शर्मा
Morena निवासी अजय गुप्ता ने एमपीपीएससी टॉप कर लिया है। अजय गुप्ता एमपीपीएससी में पूरे प्रदेश में अव्वल आए हैं। वर्तमान में अजय गुप्ता सतना में डीएसपी एजेके के पद पर पदस्थ हैं। अजय गुप्ता ने इंदौर के एसजीएसआईटीएस कॉलेज से इंजरिंग की पढ़ाई की। आईटी से इंजीनियरिंग करने के बाद साल 2018 में वे राज्य सेवा परीक्षा के माध्यम से डीएसपी के पद के लिए चयनित हो गए। अजय गुप्ता को जून 2022 में सतना में डीएसपी a.j.k. के रूप में पहली नियुक्ति मिली और वर्तमान में भी वे सतना में ही पदस्थ हैं। अजय गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सेवा परीक्षा की तैयारी करते समय उन्होंने प्रतिदिन तकरीबन 5 घंटे पढ़ाई की और 5 घंटे प्रतिदिन की पढ़ाई में ही उन्हें सफलता मिल गई। उन्हें इस बात का अंदाजा था कि वह मेरिट लिस्ट में अपनी जगह बनाएंगे लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे मध्यप्रदेश में अव्वल आएंगे। डीएसपी के पद पर रहते हुए उन्होंने नौकरी के दौरान पढ़ाई के लिए समय निकाला। ड्यूटी के दौरान 5 घंटे का वक्त निकालकर अजय गुप्ता ने अपनी पढ़ाई की और सफलता हासिल की। अजय गुप्ता के पिता चंद्र प्रकाश गुप्ता रिटायर्ड शिक्षक हैं। वे वर्तमान में मुरैना के पोरसा इलाके में सब्जी मंडी रोड पर निवास करते हैं।