सागर के बाद अब भिंड में गिरी घर की दीवार, तीन किशोर आए चपेट में; एक की मौत
News desk
Bhind news: सागर के बाद अब भिंड में भी एक घर की दीवार गिरने से एक मासूम की जान चली गई. घर की दीवार जिस वक्त गिरी, उस वक्त गली से तीन किशोर गुजर रहे थे. तीनों किशोर दीवार के मलबे की चपेट में आ गए. आनन-फानन में तीनों को मलबे से बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया, लेकिन यहां उपचार के दौरान एक किशोर की मौत हो गई. जिस घर की दीवार गिरी है, वह घर गोरमी के नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह का बताया गया है. यह पूरा घटनाक्रम बुधवार की देर शाम का है. जब गोरमी के वार्ड 3 में स्थित प्रेम सिंह के घर की बाहरी दीवार अचानक भरभरा कर गिर पड़ी. जिस वक्त यह दीवार गिरी, उस वक्त गली से तीन किशोर गुजर रहे थे. दीवार के मलबे में यह तीनों किशोर दब गए. मौके पर मौजूद लोगों ने तीनों किशोर को मलबे से बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए. घायल अभिषेक की गंभीर हालत देखते हुए उसे उपचार के लिए ग्वालियर ले जाया गया, लेकिन 17 साल के किशोर अभिषेक ने दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य किशोर घायल है और उनका उपचार चल रहा है. इस मामले में स्थानीय लोगों का कहना है, कि उन्होंने पहले भी इस दीवार की मरम्मत करने की बात घर के मालिक प्रेम सिंह से कही थी, लेकिन उन्होंने इस और कोई ध्यान नहीं दिया. हालांकि पुलिस का कहना है कि मर्ग कायम कर लिया गया है और जांच की जा रही है. पिछले दिनों सागर में भी एक दीवार गिरने से 9 मासूम बच्चों की जान चली गई थी, लेकिन इसके बावजूद भी लापरवाही के चलते इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है.