13 महीने के बच्चे की अपहरण की सूचना पाकर पुलिस हुई चकरघिन्नी, फिर मिली पुलिस को सफलता
गणेश शाक्य
Bhind news: भिंड में 13 महीने के बच्चे की अपहरण की सूचना पाकर पुलिस चकरघिन्नी हो गई। शुरुआत में बच्चे को लापता मानकर परिजन अपने आस-पड़ोस में बच्चे को ढूंढते रहे लेकिन जब बच्चा कहीं नहीं मिला तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। कहीं बच्चे का अपहरण तो नहीं हो गया इसी आशंका के चलते भिंड एसपी मनीष खत्री ने गंभीरता दिखाई और वह खुद मौके पर पहुंच गए। रात भर चले सर्चिंग अभियान के बाद पुलिस को बच्चा सकुशल मिल गया। यह पूरा मामला भिंड के पडरिया गांव का है जहां 13 महीने के बच्चे देवांश के गायब हो जाने के बाद हड़कंप मच गया। देवांश के पिता रतिराम प्रजापति समेत पूरा परिवार देवांश को खोजने में लग गया। बुधवार की देर शाम को देवांश घर के बाहर से खेलते वक्त अचानक लापता हो गया था। पहले परिवार के लोगों ने आस पड़ोस में देवांश को तलाश किया लेकिन जब कोई खबर नहीं मिली तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। बच्चे के गायब होने की बात को पुलिस ने गंभीरता से लिया। इसकी जानकारी तुरंत भिंड एसपी मनीष खत्री को दी गई। एसपी को जानकारी लगते ही भिंड एसपी मनीष खत्री बिना समय गवाएं मौके पर पहुंच गए। इसके बाद आधा सैकड़ा से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर गांव में बच्चे की तलाश शुरू की गई। गांव के तालाब और कुओं समेत गांव के घरों में बच्चे को खोजा गया लेकिन बच्चे का कहीं कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस लगातार सर्चिंग करती रही और आखिरकार गुरुवार की अल सुबह पुलिस को सफलता मिल गई। देवांश पुलिस को सकुशल मिल गया। गांव से ही कुछ दूरी पर खेत में देवांश पुलिस को मिल गया। पुलिस देवांश को लेकर परिजनों के पास पहुंची तो परिजन देवांश को देखकर भावुक हो गए। पुलिस द्वारा दिखाई गई सक्रियता की वजह से 13 महीने का बच्चा अपने परिजनों के पास सकुशल पहुंच गया। एसपी द्वारा दिखाई गई इस सक्रियता की वजह से एसपी मनीष खत्री समेत जिला पुलिस बल की जमकर तारीफ हो रही है।