कैलाश विजयवर्गीय से मिलने के लिए पुलिस के सामने अड़ गई आप पार्टी की नेत्री
शाइनिंग एमपी
BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय से मिलने के लिए आम आदमी पार्टी की नेत्री ग्वालियर में पुलिस के सामने अड़ गईं. आम आदमी पार्टी की नेत्री रुचि गुप्ता बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय से मिलना चाहती थीं लेकिन पुलिस उन्हें मिलने नहीं दे रही थी. काफी देर तक आम आदमी पार्टी की नेत्री रुचि गुप्ता पुलिस के सामने खड़ी रहीं और कैलाश विजयवर्गीय से मिलने की जिद करती रहीं. दरअसल गुरुवार को बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ग्वालियर पहुंचे थे. यहां वे मुरार स्थित एक बीजेपी नेता के निवास पर पहुंचे. इस बात की सूचना जब आम आदमी पार्टी की नेत्री रुचि गुप्ता को मिली तो वे कैलाश विजयवर्गीय से मिलने के लिए पहुंच गईं. पुलिस ने जब देखा कि रुचि गुप्ता कैलाश विजयवर्गीय से मिलना चाहती हैं तो पुलिस के हाथ पैर फूल गए. पुलिस ने रुचि गुप्ता को रोकने की कोशिश की लेकिन रुचि गुप्ता कैलाश विजयवर्गीय से मिलने के लिए काफी देर तक पुलिस के सामने आकर खड़ी रही और कैलाश विजयवर्गीय से मिलने की जिद करती रही. कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया. हालांकि पार्टी के अन्य नेताओं ने रुचि गुप्ता से कहा कि विजयवर्गीय जी वीआईपी गेस्ट हाउस पहुंच रहे हैं आप उनसे मुलाकात कर लीजिएगा. कुछ देर बाद कैलाश विजयवर्गीय जैसे ही बाहर निकले तो आम आदमी पार्टी की नेत्री ने उन्हें काले झंडे दिखाने का प्रयास किया. कैलाश विजयवर्गीय ने महिलाओं को लेकर एक विवादित बयान दे दिया था जिसके बाद से महिलाओं में कैलाश विजयवर्गीय को लेकर आक्रोश है. इसी के चलते आम आदमी पार्टी की नेत्री रुचि गुप्ता कैलाश विजयवर्गीय से मिलना चाहती थीं।