Datia news: दतिया से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. यहां दो गुटों के बीच हुए विवाद के बाद चली गोली में 5 लोगों की मौत हो जाने की खबर आई है. घटना सिविल लाइन थाने के रेड़ा गांव की बताई गई है. जानकारी के अनुसार रेड़ा गांव में दो गुटों के बीच खेत में मवेशी घुस जाने की बात को लेकर विवाद हो गया. इसी विवाद का राजीनामा बुधवार को चल रहा था तभी अचानक से विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों के बीच गोलियां चली जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। कुछ लोग घायल भी बताए गए है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
खबर को अपडेट किया जा रहा है